संसद कला महोत्सव में ‘वीर रंग–ऑपरेशन सिंदूर’ चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन, रक्षा मंत्री ने की सहभागिता

संसद कला महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ‘वीर रंग–ऑपरेशन सिंदूर’ चित्रकला प्रदर्शनी में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सहभागिता की। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने उन्हें प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया। नई दिल्ली में आयोजित यह कला प्रदर्शनी भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय शौर्य, सर्वोच्च बलिदान और निस्वार्थ सेवा भावना को सशक्त कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत करती है।

Defence Minister attends Veer Rang art exhibition honoring armed forces.

प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों के संघर्ष, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण को जीवंत रूप में दर्शाया गया है। रक्षा मंत्री ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि कला के माध्यम से देश के वीरों की गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाना एक सराहनीय प्रयास है, जो राष्ट्र की सामूहिक स्मृति को सुदृढ़ करता है और युवा पीढ़ी को देशसेवा के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल देश के जांबाज सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है, बल्कि उनके त्याग और पराक्रम को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना भी है। आयोजकों के अनुसार, ‘वीर रंग–ऑपरेशन सिंदूर’ प्रदर्शनी कला और राष्ट्रभक्ति का ऐसा संगम है, जो नागरिकों और सशस्त्र बलों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को और मजबूत करता है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!