रानीपुर विधानसभा में 2.73 करोड़ की राज्य योजना से स्वीकृत विकास कार्य, जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्य

हरिद्वार जिले की बीएचईएल रानीपुर विधानसभा में राज्य योजना के तहत 2.73 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं। शासन की मंजूरी के बाद सड़क निर्माण से संबंधित इन परियोजनाओं के लिए वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के साथ ही जीओ भी पूर्व में जारी किया जा चुका है।

विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर राज्य योजना से ग्राम बहादराबाद में 85.93 लाख रुपये, ग्राम सभा सलेमपुर महदूद में 92.51 लाख रुपये और शिवालिकनगर नगरपालिका के नवोदयनगर में 94.26 लाख रुपये की लागत से आंतरिक सड़कों का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। इन तीनों परियोजनाओं के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
Development works worth ₹2.73 crore approved under the state plan will soon begin in Ranipur Assembly, says MLA Adesh Chauhan.
निर्माण कार्यों की दिशा में अगला कदम भी उठा लिया गया है और सड़कों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संबंधित विभाग जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य को जमीन पर उतार देगा।

विकास कार्यों की स्वीकृति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच के कारण प्रदेश में तेजी से कार्य हो रहे हैं और रानीपुर विधानसभा में भाजपा शासनकाल में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!