विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल: श्रीकांत त्यागी

नागल। (सहारनपुर) राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी आगामी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य प्रदेश में संगठन को मज़बूत कर सत्ता तक पहुँचना है।
Rashtrawadi Navnirman Dal president Shrikant Tyagi announced that the party will contest all 403 seats in the 2027 Uttar Pradesh Assembly elections.

Rashtrawadi Navnirman Dal president Shrikant Tyagi announced that the party will contest all 403 seats in the 2027 Uttar Pradesh Assembly elections.
मंगलवार को सीडकी में पार्टी के जिला अध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ बिट्टू के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीकांत त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले त्यागी, ब्राह्मण और भूमिहार समाज को सम्मान दिए जाने की बात की गई, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने इन समाजों की अनदेखी की और कुछ तानाशाही नेताओं के इशारों पर उत्पीड़न शुरू किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने समाज के पूर्वजों के इतिहास को दबाने का प्रयास किया और देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया। इसी कारण समाज को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पार्टी 11 राज्यों और उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव लड़ाएगी, वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोडिन सिरप के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि बीमार लोगों के नाम पर नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, जबकि सरकार बड़े उद्योगपतियों को बचाने में लगी हुई है।
बिहार के हिजाब प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए श्रीकांत त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के दबाव में आकर यह कदम उठाया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास “वॉशिंग मशीन” है, जिसमें शामिल होते ही बड़े से बड़ा माफिया या घोटालेबाज पाक-साफ हो जाता है।
अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान श्रीकांत त्यागी का कस्बा स्थित अजय त्यागी के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा वे नैनसोब में राजेश्वर त्यागी के यहां शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने भी पहुंचे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!