भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 24 दिसंबर 2025 को अपने हेवी-लिफ्ट रॉकेट LVM3-M6 के माध्यम से BlueBird Block-2 संचार उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह प्रक्षेपण सुबह 08:54 बजे (IST) आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा।
यह उपग्रह अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी AST SpaceMobile के लिए एक वाणिज्यिक समझौते के तहत तैयार किया गया है। खास बात यह है कि यह LVM3 रॉकेट द्वारा लो-अर्थ ऑर्बिट में ले जाया जाने वाला अब तक का सबसे भारी वाणिज्यिक पेलोड होगा।
BlueBird Block-2 उपग्रह का उद्देश्य अंतरिक्ष आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है, जिससे सामान्य मोबाइल फोन पर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह तकनीक दूरदराज़ और नेटवर्क-विहीन क्षेत्रों में संचार सुविधाओं को एक नया आयाम देने वाली मानी जा रही है।
इस मिशन के साथ ISRO न केवल वैश्विक वाणिज्यिक अंतरिक्ष बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा, बल्कि भारत की कमर्शियल स्पेस लॉन्च क्षमताओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और सुदृढ़ करेगा।
Tags
AST SpaceMobile
BlueBird Block-2
ISRO
LVM3
National
Satellite Launch
Science & Technology
Space Broadband
