खेलकूद प्रतियोगिताओं में नव जनोदय इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिखाया दमखम

चिलकाना / सुल्तानपुर।

नव जनोदय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ मंगलवार को हुआ। उद्घाटन अवसर पर कॉलेज परिसर खेल भावना और उत्साह से सराबोर नजर आया। पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ के साथ-साथ खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

Nav Janodaya Inter College students showcased outstanding sportsmanship during the three-day annual sports meet.

Nav Janodaya Inter College students showcased outstanding sportsmanship during the three-day annual sports meet.

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी के भाई कृष्ण पाल सैनी, अवर अभियंता विद्युत पवन सिंह ठाकुर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एकता समिति के संरक्षक बालकृष्ण शर्मा तथा प्रधानाचार्य श्याम कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अहम हिस्सा है। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज अनेक अवसर उपलब्ध हैं और वे खेल के माध्यम से सरकारी सेवाओं तक भी पहुंच बना सकते हैं।

प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विकास ने प्रथम, मिलन ने द्वितीय तथा असद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर दौड़ में तनिष्क प्रथम, रमीज द्वितीय और हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर 200 मीटर दौड़ में विकास, मिलन और नीरज ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में अर्शील प्रथम, नीरज द्वितीय तथा समीर तृतीय स्थान पर रहे।

जूनियर 200 मीटर दौड़ में तनिष्क ने प्रथम, रमेश ने द्वितीय और हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर 400 मीटर दौड़ में मिलन प्रथम, वंसराज द्वितीय तथा शगुन तृतीय स्थान पर रहे। मनोरंजक प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर रेस में आंचल और लेमन रेस में खुशबू ने प्रथम स्थान हासिल किया। खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा नौ ‘ए’ की टीम विजेता रही।

कार्यक्रम के दौरान दीपक सैनी, आकाश त्यागी, ओमपाल सिंह, प्रधान विनोद सैनी, अनुपम जैन, अनुज जैन, बसंत गुप्ता, संजय सैनी, रामनाथ सैनी, निशांक जैन, मनोज सैनी, सुनील सैनी, अनिल कुमार, पदम कुमार, सवित कुमार, मोहित, धीरज, प्रवेश, बिजेंद्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!