सहारनपुर। साइबर अपराध के मामलों में सहारनपुर पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। थाना साइबर क्राइम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड में ठगी गई 45,000 रुपये की पूरी धनराशि पीड़िता के खाते में वापस कराई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम (नोडल साइबर क्राइम) के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक श्री इन्द्रेश कुमार के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक व तकनीकी माध्यमों से समन्वय स्थापित किया और कम समय में पूरी राशि पीड़िता को वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की।
राशि वापस मिलने पर पीड़िता एवं उसके परिजनों ने सहारनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की इस पहल की सराहना की। सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन अथवा नजदीकी साइबर क्राइम थाने से संपर्क करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर नुकसान से बचा जा सके।
यह सफलता साइबर जागरूकता और डिजिटल सुरक्षा के प्रति सहारनपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Tags
City
Cyber Crime Police
Cyber Fraud
Digital Safety
Money Recovery
Online Scam
Saharanpur
Saharanpur police
