सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस पर परिवार व करीबी दोस्तों संग मनाया 60वां जन्मदिन

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन बेहद सादगी और निजी अंदाज़ में मनाया। यह खास जश्न महाराष्ट्र के पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर आयोजित किया गया, जहां फिल्म और खेल जगत से जुड़े चुनिंदा करीबी लोग ही शामिल हुए। भव्यता से दूर, यह समारोह पूरी तरह पारिवारिक और आत्मीय माहौल में संपन्न हुआ।
Salman Khan celebrated his 60th birthday with a private family gathering at his Panvel farmhouse.
जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले सलमान खान के पिता और प्रख्यात पटकथा लेखक सलीम खान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके साथ भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी मौजूद रहे। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी इस पारिवारिक समारोह में शिरकत की।

खास बात यह रही कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। उनकी मौजूदगी ने इस निजी आयोजन में खास आकर्षण जोड़ दिया। इसके अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री लिन लैशराम भी समारोह में नजर आए।

करीबी सूत्रों के अनुसार, जन्मदिन समारोह में कोई भव्य दिखावा नहीं था, बल्कि यह आयोजन सलमान खान की सोच के अनुरूप शांत, सादा और अपनापन लिए हुए रहा। परिवार और पुराने दोस्तों के बीच केक काटकर सलमान खान ने इस खास दिन को यादगार बनाया।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!