देहरादून।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर थाना देहरादून टीम ने मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर 60 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त वर्ष 2020 से 2025 के बीच हरिद्वार/रुड़की निवासी एक व्यक्ति को एचएफसीएल कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से झांसे में लेता रहा और रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी फीस के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, ठगी की गई राशि को अभियुक्त द्वारा खोले गए एक्सिस बैंक खातों में ट्रांसफर कराया गया, जिसके बाद अलग-अलग स्थानों से एटीएम के माध्यम से धनराशि निकाली गई। जांच में सामने आया कि सर्वाधिक लगभग 33 लाख रुपये एक खाते में जमा हुए, जिसके आधार पर तकनीकी साक्ष्यों, बैंक डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अभियुक्त तक पहुंच बनाई गई।
गिरफ्तार अभियुक्त भूप सिंह उर्फ कल्ला (33 वर्ष), निवासी भरतपुर (राजस्थान), के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और पंजीकृत सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के नाम पर खाते खुलवाकर साइबर गिरोह को उपलब्ध कराता था और ठगी की रकम निकालकर आपस में बांटी जाती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने आमजन से अपील की है कि अज्ञात कॉल, वीडियो कॉल या फर्जी निवेश प्रस्तावों से सावधान रहें। कोई भी एजेंसी ऑनलाइन गिरफ्तारी नहीं करती। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
Tags
City
Cyber Crime
Cyber Fraud
Deharadun
Mobile Tower Scam
Online Scam
police action
Uttarakhand STF
