शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस का जनपद-व्यापी सघन जागरूकता अभियान

सहारनपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस द्वारा जनपद भर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान दिनांक 26 दिसंबर 2025 को समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया।

Saharanpur Police launched a district-wide awareness and checking drive against drunk driving to prevent road accidents and ensure public safety.

Saharanpur Police launched a district-wide awareness and checking drive against drunk driving to prevent road accidents and ensure public safety.

अभियान के तहत शराब के ठेकों, उनके आसपास स्थित होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों एवं ठेलों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी चेकिंग कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन न चलाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति अनुशासन कायम रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना, जन-सुरक्षा को मजबूत करना तथा यातायात नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना है। सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें—क्योंकि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है।

सहारनपुर पुलिस का यह जनहितकारी जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!