विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने किया भारतीय तटरक्षक मुख्यालय का भ्रमण

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि। विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर के तहत देशभर से आए 170 एनसीसी कैडेट्स एवं 20 फैकल्टी सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज भारतीय तटरक्षक जिला मुख्यालय-4 (केरल एवं माहे) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर कैडेट्स को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की बहुआयामी भूमिका, दायित्वों और समुद्री सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न परिचालन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

NCC cadets visited Indian Coast Guard District Headquarters-4 in Kerala and Mahe, gaining firsthand exposure to maritime operations and national service.

NCC cadets visited Indian Coast Guard District Headquarters-4 in Kerala and Mahe, gaining firsthand exposure to maritime operations and national service.

NCC cadets visited Indian Coast Guard District Headquarters-4 in Kerala and Mahe, gaining firsthand exposure to maritime operations and national service.

भ्रमण के दौरान कैडेट्स ने एक आईसीजी जहाज पर सवार होकर समुद्री अभियानों, प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और पेशेवर उत्कृष्टता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। अधिकारियों ने तटरक्षक बल की जिम्मेदारियों—समुद्री सीमाओं की सुरक्षा, खोज एवं बचाव अभियान, पर्यावरण संरक्षण तथा तस्करी रोकथाम—पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस संवादात्मक कार्यक्रम ने कैडेट्स में राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के साथ-साथ समुद्री जागरूकता और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की भावना को और प्रबल किया। उपस्थित कैडेट्स ने कहा कि इस प्रकार के अनुभव भविष्य के ‘राष्ट्र रक्षकों’ को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें अनुशासन, नेतृत्व तथा सेवा भाव का व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!