भारत मंडपम में वीर बाल दिवस पर नाट्य प्रस्तुति, ‘नए भारत के नन्हें रक्षक’ ने दर्शकों को किया भावविभोर

नई दिल्ली। भारत मंडपम में 26 दिसंबर, 2025 को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली द्वारा नाट्य प्रस्तुति “नए भारत के नन्हें रक्षक” का प्रभावशाली मंचन किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।

A powerful theatrical performance titled “Little Guardians of New India” was staged at Bharat Mandapam on Veer Baal Diwas in the presence of Prime Minister Narendra Modi.

A powerful theatrical performance titled “Little Guardians of New India” was staged at Bharat Mandapam on Veer Baal Diwas in the presence of Prime Minister Narendra Modi.

A powerful theatrical performance titled “Little Guardians of New India” was staged at Bharat Mandapam on Veer Baal Diwas in the presence of Prime Minister Narendra Modi.

नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में युवा पीढ़ी की भूमिका, उनके उत्साह, संकल्प और राष्ट्र निर्माण में योगदान को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया। मंचन में बाल शक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव को कलात्मक अभिव्यक्ति मिली, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों और युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध भी जागृत करते हैं। वीर बाल दिवस के अवसर पर यह नाट्य प्रस्तुति नन्हें साहस, समर्पण और नए भारत की आशाओं का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!