शीतलहर के बीच डीएम मनीष बंसल का देर रात औचक निरीक्षण

रैन बसेरों में व्यवस्थाएं परखी, खुले में सोने पर सख्त रोक
कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल पूरी तरह सतर्क नजर आए। शनिवार देर रात उन्होंने शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और वहां ठहरे निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी।
District Magistrate conducts late-night inspection of night shelters to protect homeless people from cold wave.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी निराश्रितों को तत्काल रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, जहां हीटर, अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि “शीतलहर और ठंड से बचाव के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने रैन बसेरों में ठहरने वालों की सुविधा, साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में रखे गए रिकॉर्ड रजिस्टरों की जांच की गई और अलाव की स्थिति भी परखी गई। डीएम मनीष बंसल ने मौके पर मौजूद निराश्रितों और गरीबों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सलिल कुमार पटेल, अपर नगर आयुक्त, तहसीलदार सदर जसमेन्दर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सक्रियता से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!