नई दिल्ली।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर उस समय हंगामा मच गया, जब स्पाइसजेट के एक यात्री ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट पर बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। पीड़ित यात्री अंकित दीवान का कहना है कि सुरक्षा जांच के दौरान कतार में आगे निकलने को लेकर हुए विवाद में पायलट ने उन्हें उनकी छोटी बेटी के सामने पीटा, जिससे वह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अंकित दीवान अपनी पत्नी, चार महीने के बच्चे और सात साल की बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। बच्चे की उम्र कम होने के कारण एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें ‘स्टाफ/पीआरएम’ सुरक्षा जांच कतार से गुजरने की अनुमति दी थी। इसी दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल भी वहां पहुंचे और कथित तौर पर उसी कतार में आगे निकलने लगे।
अंकित का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पायलट ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और उन्हें अपमानित किया। विवाद बढ़ने पर पायलट ने कथित तौर पर हाथापाई शुरू कर दी और अंकित को पीट दिया। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे भी मौके पर मौजूद थे। घटना के बाद अंकित लहूलुहान हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तुरंत संज्ञान लिया। एयरलाइन ने बयान जारी कर घटना पर खेद जताया और आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया। कंपनी ने कहा कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में पूरा सहयोग करेगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के व्यवहार से जुड़े सवाल भी खड़े कर रही है। प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है।
Tags
Air India Express
Airport Security
Delhi Airport
National
Passenger Assault
Pilot Suspension
Viral Incident
