भारत–ओमान संबंधों में नई गति, आर्थिक साझेदारी के नए दौर की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान इंडिया बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए भारत और ओमान सल्तनत के बीच आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि दोनों देश साझा हितों और विश्वास पर आधारित मजबूत व्यापारिक संबंध रखते हैं, जिन्हें अब एक नए युग में प्रवेश कराया जा रहा है।
India and Oman move towards a new era of economic partnership and investment cooperation.

India and Oman move towards a new era of economic partnership and investment cooperation.
Photo Source: Social media 
प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने, निवेश के नए अवसर पैदा करने और उद्योग जगत के सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ बनाने, बुनियादी ढांचे के विकास और नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर करने को भविष्य की प्राथमिकताएं बताया। इसके साथ ही उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) और साझा डिजिटल बुनियादी ढांचे जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं को भी रेखांकित किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) दोनों देशों के लिए विकास, निवेश और दीर्घकालिक सहयोग के नए रास्ते खोलेगा। यह समझौता न केवल व्यापार को गति देगा, बल्कि दोनों देशों के लोगों के लिए रोजगार और नवाचार के अवसर भी पैदा करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और ओमान के उद्योगपतियों से इस अनुकूल माहौल का लाभ उठाने और व्यापार तथा निवेश के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह साझेदारी दोनों देशों के लिए समृद्ध और स्थायी भविष्य की नींव रखेगी।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!