भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी में गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय जलसीमा के भीतर अवैध रूप से मछली पकड़ते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई 16 दिसंबर 2025 को की गई, जब तटरक्षक जहाज ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन नौकाओं को रोका।
Photo Source: Indian Coast Gaurd Social media
जांच के दौरान दोनों नौकाओं से कुल 35 चालक दल के सदस्य पाए गए, जबकि लगभग 500 किलोग्राम अवैध रूप से पकड़ी गई मछली भी बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नौकाएं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) का उल्लंघन कर भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी थीं।
तटरक्षक बल ने नियमानुसार दोनों नौकाओं और चालक दल को जब्त कर 17 दिसंबर 2025 को फ्रेजरगंज स्थित मरीन पुलिस के हवाले कर दिया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान समुद्री सुरक्षा, मछली संसाधनों के संरक्षण और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के प्रति भारतीय तटरक्षक बल की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भारतीय तटरक्षक बल ने दोहराया कि वह समुद्री सीमाओं की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों पर रोक और तटीय क्षेत्रों में 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
Tags
Bangladeshi Boats
Bay of Bengal
Coastal Vigilance
Illegal Fishing
Indian Coast Guard
Maritime Security
National

