लूट की वारदात का करनाल पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

करनाल
जिला पुलिस करनाल की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने लूट की एक गंभीर वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए-1 इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उप निरीक्षक जयपाल सिंह की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
Karnal Police solved a robbery case and arrested three accused after swift investigation.
पुलिस टीम ने कोंड फ्लाईओवर के समीप से लूट की घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों— अनमोल सिंह पुत्र जोगिंदर निवासी सुरवरी, मथुरा (उत्तर प्रदेश), हर्षित धनकर पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव गढ़ी विनोदा, पलवल तथा योगानंद उर्फ सचिन पुत्र सत्यवान निवासी बहबलपुर, हिसार—को गिरफ्तार किया।

अनुसंधान अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सौरभ शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ने थाना बुटाना में दर्ज शिकायत में बताया था कि तीन युवकों ने गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए उसकी गाड़ी बुक की थी। दिनांक 18 दिसंबर 2025 को सुबह गांव बुटाना, नीलोखेड़ी के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन, नकदी और गाड़ी लूट ली तथा मौके से फरार हो गए।

शिकायत के आधार पर थाना बुटाना में मुकदमा संख्या 395/2025 संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को काबू किया।
फिलहाल तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, जिनसे लूटा गया सामान बरामद करने तथा वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किए जाने की उम्मीद है। करनाल पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!