जड़ौदा जट्ट (सहारनपुर)
आज माननीय मंत्री जी ने अपने पैतृक गांव जड़ौदा जट्ट स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय एवं हर्बल गार्डन का विधिवत उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतागण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय परिवार के सदस्य तथा सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के लिए डिजिटल सुविधाएं, पठन-पाठन के संसाधन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर लैब बच्चों को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने में सहायक होगी, जबकि पुस्तकालय उनके अध्ययन और बौद्धिक विकास को मजबूती प्रदान करेगा। वहीं हर्बल गार्डन के माध्यम से बच्चों में प्रकृति, औषधीय पौधों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
यह पहल बच्चों की बौद्धिक क्षमता, रचनात्मक सोच और नवाचार की भावना को सशक्त करेगी तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार करेगी।



