आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम, भारतीय तटरक्षक बल ने एलएंडटी से किया महत्वपूर्ण समझौता

केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के अनुरूप भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। तटरक्षक बल ने आज नई दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय में एलएंडटी प्रिसिजन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स के साथ छह रेल-लेस हेलीकॉप्टर ट्रैवर्सिंग सिस्टम (RLHTS) की खरीद के लिए समझौता किया।

Indian Coast Guard signs deal with L&T for indigenous helicopter traversing systems under Aatmanirbhar Bharat.

Indian Coast Guard signs deal with L&T for indigenous helicopter traversing systems under Aatmanirbhar Bharat.

यह प्रणाली स्वदेश में निर्मित अगली पीढ़ी के ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स (Next-Generation OPVs) के लिए तैयार की जा रही है। इस समझौते पर तटरक्षक मुख्यालय के प्रधान निदेशक (एयर एक्विजिशन) और एलएंडटी के उपाध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उप महानिदेशक (एविएशन) भी उपस्थित रहे।

रेल-लेस हेलीकॉप्टर ट्रैवर्सिंग सिस्टम का उद्देश्य समुद्री वातावरण में हेलीकॉप्टर संचालन को अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद और लचीला बनाना है। इससे जहाजों पर हेलीकॉप्टरों की तैनाती और संचालन में उल्लेखनीय सुधार होगा। रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देते हुए यह समझौता मेक इन इंडिया और डिफेंस इंडिजिनाइजेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!