दशकों बाद बड़ा बदलाव: प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदला, अब ‘सेवा तीर्थ’ कॉम्प्लेक्स में शिफ्टिंग शुरू

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के इतिहास में दशकों बाद एक बड़ा बदलाव दर्ज हुआ है। अब PMO का नया नाम ‘सेवा तीर्थ’ कर दिया गया है और यह जल्द ही साउथ ब्लॉक के अपने पुराने दफ्तर से स्थानांतरित होकर नए आधुनिक ‘सेवा तीर्थ’ कॉम्प्लेक्स में काम करना शुरू कर देगा। नया PMO ‘सेवा तीर्थ-1’ से संचालित होगा, जो एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनी तीन आधुनिक इमारतों में से एक है।
India renames the PMO as 'Seva Tirth' and begins shifting operations to a new modern executive complex.
इसी कॉम्प्लेक्स की ‘सेवा तीर्थ-2’ और ‘सेवा तीर्थ-3’ इमारतों में क्रमशः कैबिनेट सेक्रेटेरिएट और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसी क्रम में 14 अक्टूबर को कैबिनेट सेक्रेटरी टी.वी. सोमनाथन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुखों के साथ ‘सेवा तीर्थ-2’ में एक अहम बैठक भी की।

नया कॉम्प्लेक्स न सिर्फ सरकारी कार्यों को और अधिक तेज, कुशल और आधुनिक बनाएगा, बल्कि यह भारत सरकार के कार्यशैली में एक नए युग की शुरुआत का संकेत भी है। सरकार का मानना है कि यह बदलाव प्रशासनिक कार्यों में समन्वय, गति और पारदर्शिता को और मजबूत करेगा।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!