सहारनपुर-यमुनानगर हत्याकांड: निकाह से एक दिन पहले प्रेमी गिरफ्तार, लिव-इन में रह रही महिला की निर्मम हत्या का खुलासा

सहारनपुर।
हरियाणा के यमुनानगर में 7 दिसंबर को मिली सिरकटी और अर्धनग्न महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की रहने वाली उमा (30) के रूप में हुई है, जो एक बच्चे की मां थी और पति से अलग रह रही थी। यमुनानगर पुलिस के अनुसार उमा की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल ने की, जो सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के गांव टिडोली का निवासी और पेशे से ड्राइवर है।
Live-in partner arrested for brutal murder before marriage.
पुलिस जांच में सामने आया कि उमा और बिलाल पिछले करीब दो वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस दौरान उमा लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जबकि बिलाल की शादी 14 दिसंबर को किसी अन्य युवती से तय हो चुकी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था।

घुमाने के बहाने ले जाकर की हत्या
पुलिस के मुताबिक 6 दिसंबर को बिलाल उमा को घुमाने के बहाने अपनी कार में बैठाकर यमुनानगर के बहादुरपुर क्षेत्र में ले गया। वहां कार के अंदर ही उसने सीट बेल्ट से उमा का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के इरादे से आरोपी ने शव का सिर काट दिया, कपड़े उतारे और धड़ को एक नर्सरी में फेंक दिया, जबकि सिर और कपड़े जंगल में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए।

CCTV और मोबाइल लोकेशन से खुला राज
घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच शुरू की। आसपास के CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस बिलाल तक पहुंची। उसे उसके निकाह से ठीक एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल मृतका का कटा हुआ सिर बरामद नहीं हो सका है, जिसकी तलाश जारी है।

अंतरधार्मिक संबंध होने से मामला बना संवेदनशील
यह मामला अंतरधार्मिक संबंध से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में काफी चर्चा और सनसनी का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!