सहारनपुर।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार का दिन दो परिवारों के लिए किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। शाहजहांपुर की रहने वाली एक हिंदू युवती अचानक सहारनपुर पहुंचकर उस मुस्लिम महिला के घर जा पहुँची, जिसके साथ उसका पिछले पाँच वर्षों से ऑनलाइन रिश्ता चल रहा था। यह महिला तीन बच्चों की मां है और उसका पति भी उसी घर में मौजूद था।
पांच साल की ऑनलाइन दोस्ती बनी ‘गहरे रिश्ते’ की वजह
जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाओं की ऑनलाइन दोस्ती करीब पाँच साल पहले शुरू हुई थी। वक्त के साथ यह दोस्ती गहरे भावनात्मक रिश्ते में बदल गई। शाहजहांपुर की युवती ने बताया कि वह लंबे समय से सहारनपुर वाली महिला से मिलना चाहती थी, इसलिए अचानक उसके घर पहुंच गई।
परिवारों में हड़कंप, मामला थाने पहुंचा
घर पर हिन्दू युवती को देख महिला का परिवार और पति हैरान रह गए। दोनों महिलाओं ने साथ रहने की जिद पकड़ी, जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया और आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा। परिजन, रिश्तेदार और पड़ोसी इकट्ठा हो गए और देखते-ही-देखते मामला थाने तक पहुंच गया।
छह घंटे चली समझाइश
थाने में दोनों पक्ष करीब छह घंटे तक बैठे रहे। पुलिस, परिवार और रिश्तेदार लगातार समझाने का प्रयास करते रहे। दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं और साथ रहना चाहती हैं।
अंतिम फैसला – ‘पति-पत्नी नहीं, दोस्त बनकर रहेंगी’
काफी समझाने-बुझाने और दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि दोनों महिलाएं पति-पत्नी की तरह साथ नहीं रहेंगी, बल्कि केवल दोस्त बनकर रहेंगी।
पुलिस ने उन्हें समय-समय पर मिलने की अनुमति दे दी, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया कि किसी भी प्रकार का विवाद दोबारा नहीं होना चाहिए।
परिवारों ने ली राहत की सांस
फैसला होने के बाद दोनों परिवारों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने दोनों को समझाया कि सोशल मीडिया पर बने संबंधों को लेकर सावधानी बरतें और किसी भी कदम को उठाने से पहले परिवार से बात करें।
Tags
City
