बंगला देश शिक्षा सलाहकार ने दिवंगत दीपु चंद्र दास के परिवार से की मुलाकात

मायमनसिंह, 23 दिसंबर 2025।

मुख्य सलाहकार कार्यालय ने मायमनसिंह में फैक्ट्री कर्मी दीपु चंद्र दास की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। सरकार की ओर से शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर सी. आर. अब्रार ने मंगलवार को मायमनसिंह पहुंचकर दिवंगत के परिजनों से मुलाकात की और इस कठिन समय में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Education Adviser CR Abrar visited the family of slain factory worker Dipu Chandra Das in Mymensingh, assuring justice and government support.

Education Adviser CR Abrar visited the family of slain factory worker Dipu Chandra Das in Mymensingh, assuring justice and government support.

Education Adviser CR Abrar visited the family of slain factory worker Dipu Chandra Das in Mymensingh, assuring justice and government support.

मुलाकात के दौरान शिक्षा सलाहकार ने दीपु चंद्र दास के पिता रबी लाल दास सहित परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह घटना एक जघन्य आपराधिक कृत्य है, जिसका कोई औचित्य नहीं हो सकता और बांग्लादेशी समाज में ऐसे कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। आरोप, अफवाहें या वैचारिक मतभेद किसी भी स्थिति में हिंसा को सही नहीं ठहरा सकते, और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

प्रोफेसर अब्रार ने अंतरिम सरकार की कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए आश्वासन दिया कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्याय सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जांच जारी है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि मामले की पूरी गंभीरता से पैरवी की जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए।

शिक्षा सलाहकार ने कहा कि सरकार धर्म, जाति या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सभी नागरिकों की सुरक्षा, गरिमा और समान अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों, संस्थानों और नेतृत्व से हिंसा को नकारने, विभाजन फैलाने के प्रयासों का विरोध करने तथा संयम, मानवता और कानून के सम्मान को बनाए रखने की अपील की।

मुख्य सलाहकार कार्यालय की ओर से उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दिवंगत दीपु चंद्र दास के परिवार को आर्थिक एवं कल्याणकारी सहायता प्रदान की जाएगी और संबंधित विभाग भविष्य में भी परिवार के संपर्क में रहेंगे। शिक्षा सलाहकार ने दोहराया कि अंतरिम सरकार सभी नागरिकों की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर अडिग है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!