सहारनपुर में फर्जी जमानतदारों पर सख्त कार्रवाई, 330 मुकदमों की जांच में 79 चिन्हित

सहारनपुर। माननीय न्यायालयों में लंबित मामलों की पारदर्शी एवं समयबद्ध पैरवी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस की कोर्ट मॉनिटरिंग सेल द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में फर्जी व पेशेवर जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कुल 330 मुकदमों की गहन जांच की गई, जिसमें 79 जमानतदार फर्जी पाए गए।

Saharanpur Police launched a special drive against fake bailors, identifying 79 suspects during scrutiny of 330 court cases.

जांच के दौरान देवबंद क्षेत्र में 60 फर्जी जमानतदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं सदर बाजार क्षेत्र में 29 फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है।

एसएसपी सहारनपुर द्वारा दी गई बाइट में स्पष्ट किया गया कि इस तरह के तत्व न्याय व्यवस्था को कमजोर करते हैं और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि न्यायालयों में लंबित मामलों की निष्पक्ष और प्रभावी सुनवाई सुनिश्चित की जा सके।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!