एनडीपीएस एक्ट के तहत करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में दो तस्कर गिरफ्तार

करनाल नगर

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत अवैध नशा तस्करी के खिलाफ करनाल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और स्मैक बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

Karnal Police arrested two drug peddlers and recovered ganja and smack under the NDPS Act.

Karnal Police arrested two drug peddlers and recovered ganja and smack under the NDPS Act.


पहले मामले में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने सहायक उप निरीक्षक कर्मवीर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद दिलशाद निवासी गांव राजोरा, जिला देवसराय (बिहार) को शास्त्री नगर, करनाल से काबू किया। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 715 ग्राम गांजा (फूल व पत्ती) बरामद किया गया। इस संबंध में थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल की टीम ने इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साहिल उर्फ नेपाली पुत्र कृष्ण कुमार निवासी फूशगढ़, करनाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में थाना सेक्टर-32/33 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा नशा तस्करी के नेटवर्क की अन्य कड़ियों को खंगालने के लिए गहन जांच जारी है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!