नगरायुक्त शिपू गिरि ने वार्ड 46 व 60 का किया निरीक्षण, सामुदायिक केंद्र व निगम संपत्तियों के संरक्षण के निर्देश

सहारनपुर नगर

नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम अधिकारियों के साथ वार्ड 46 मोहित विहार एवं वार्ड 60 हयात कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने वार्ड 46 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने तथा एमआरएफ सेंटर को सुव्यवस्थित करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए।

Municipal Commissioner Shipu Giri inspected Ward 46 and 60 and issued key development and property protection directives.

नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को वार्डों में निगम अभिलेखों की गहन जांच कर निगम की संपत्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही यदि किसी निगम संपत्ति पर अवैध कब्जा पाया जाता है तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त कराने के भी स्पष्ट आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था, निगम कार्यों की प्रगति एवं क्षेत्रीय समस्याओं की भी समीक्षा की गई।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!