साइबर सेल की तत्परता से ठगी गई रकम पीड़ित को वापस मिली

नागल (सहारनपुर)

सात माह पूर्व गांव कोटा निवासी एक युवक के साथ लोन दिलाने के नाम पर की गई हजारों रुपये की ठगी के मामले में थाना साइबर सेल पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए पीड़ित की रकम वापस करा दी। ठगी की राशि खाते में वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Cyber Cell successfully recovered the cheated amount and returned it to the victim.

पीड़ित शोएब ने बताया कि 7 मई 2025 को उसके मोबाइल फोन पर स्वयं को बैंक अधिकारी बताने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने 14 लाख रुपये का लोन स्वीकृत होने की बात कहते हुए कागजी जांच के नाम पर मोबाइल पर आया ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी साझा करते ही कुछ ही देर में उसके बैंक खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिए गए।

पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत थाना साइबर सेल में दर्ज कराई। साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर नवनीत कुमार व आकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगों द्वारा निकाली गई रकम को फ्रिज कराया और शुक्रवार को पूरी राशि पीड़ित को वापस दिला दी।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!