नागल (सहारनपुर)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी सेना के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के बस अड्डे पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान को सौंपा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष देवांक चौधरी ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य बांग्लादेश में तानाशाही रवैये के चलते अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपू दास की नृशंस हत्या सहित कई घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि प्रधानमंत्री इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश को कड़ा संदेश दें और भारत की शक्ति का अहसास कराएं। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकाले जाने की भी मांग उठाई।
प्रदर्शन में बजरंगी भाई, नानक, विकास त्यागी, अक्षय राणा, रवि नामदेव, कन्हैया शर्मा, सागर, सत्यवीर, लक्की राणा, आयुष, विशाल आदित्य, चंदन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
