अटल जयंती पर लखनऊ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Narendra Modi will inaugurate Rashtra Prerna Sthal in Lucknow on Atal Bihari Vajpayee’s 101st birth anniversary.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के तहत विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को स्वतंत्र भारत के महान राष्ट्रनायकों की स्मृति और उनके आदर्शों को संजोने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह स्मारक विशेष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।

करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह राष्ट्रीय प्रेरणास्थल लगभग 65 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसे नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रसेवा, सांस्कृतिक चेतना और जनप्रेरणा के केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो भारतीय राजनीति और राष्ट्रनिर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान का प्रतीक हैं।

इसके साथ ही परिसर में कमल के आकार में निर्मित अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जो करीब 98 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। इस संग्रहालय में आधुनिक डिजिटल और इमर्सिव तकनीकों के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन महान नेताओं के योगदान को प्रदर्शित किया गया है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन सुशासन, निस्वार्थ नेतृत्व और राष्ट्रहित के मूल्यों को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!