क्रिसमस के पावन अवसर पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने ईसाई समुदाय के प्रमुख धार्मिक नेताओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। राजधानी ढाका स्थित राज्य अतिथि भवन ‘जमुना’ में आयोजित इस सौहार्द्रपूर्ण कार्यक्रम में आपसी संवाद और सद्भाव का संदेश प्रमुख रहा।
कार्यक्रम में धर्म मामलों के सलाहकार डॉ. आ फ म खालिद हुसैन, बांग्लादेश के कैथोलिक ईसाइयों के प्रमुख धर्मगुरु आर्चबिशप विजय एन डी’क्रूज, नेशनल क्रिश्चियन फेलोशिप ऑफ बांग्लादेश के अध्यक्ष बिशप फिलिप पी. अधिकारी, क्रिश्चियन धार्मिक कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. बेनेडिक्ट आलो डी रोजारियो, नेशनल चर्च काउंसिल बांग्लादेश के अध्यक्ष क्रिस्टोफर अधिकारी सहित ईसाई समुदाय के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
धार्मिक नेताओं ने अपने संबोधन में प्रो. मोहम्मद यूनुस की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और समग्र हालात को संभालने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने आशा जताई कि मुख्य सलाहकार के नेतृत्व में आने वाले समय में राष्ट्रीय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न होंगे।
आर्चबिशप विजय एन डी’क्रूज ने यीशु मसीह को समस्त मानवता का प्रतीक बताते हुए कहा कि क्षमा, सेवा और करुणा के उनके संदेश से प्रेरित होकर इस वर्ष भी बांग्लादेश सहित दुनिया भर में क्रिसमस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई जनआंदोलन के बाद देश को नए सिरे से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रो. यूनुस ने निष्ठा के साथ निभाई है और एक शांतिपूर्ण चुनाव के माध्यम से यह प्रयास सफल होगा।
मुख्य सलाहकार ने सभी को क्रिसमस और आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक नेता समाज का आईना होते हैं, जिनसे यह समझा जा सकता है कि समाज सही दिशा में आगे बढ़ रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण के लिए जुलाई चार्टर तैयार किया गया है, जिस पर जनमत संग्रह के जरिए देश आगे बढ़ेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में संसदीय चुनाव के साथ-साथ जनमत संग्रह भी कराया जाएगा और जनता के फैसले के अनुसार आगे सुधारों की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने चुनाव और जनमत संग्रह को लेकर जनजागरूकता फैलाने में धार्मिक नेताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में क्रिश्चियन धार्मिक कल्याण ट्रस्ट को क्रिसमस के अवसर पर ढाई करोड़ टका की अनुदान राशि देने के लिए अंतरिम सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया गया। ट्रस्ट के नेताओं ने बताया कि यह सहायता देशभर के लगभग 800 चर्चों को तीन चरणों में वितरित की जा रही है।
समारोह के अंत में मुख्य सलाहकार ने ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्रिसमस केक काटा और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
