बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)
दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार व उपकरण बरामद।
थाना बुढ़ाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में अवैध शस्त्रों का निर्माण एवं विक्रय करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र बरामद किए गए। इसके साथ ही हथियार बनाने में प्रयुक्त मशीनें, औजार और अन्य उपकरण भी मौके से जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से हथियार तैयार कर उनकी आपूर्ति कर रहे थे।
इस सफलता को पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। अवैध शस्त्रों के इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

