इन-फ्लाइट सुरक्षा खतरे की स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई का किया गया अभ्यास
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के साथ समन्वय में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काउंटर हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य विमान अपहरण जैसी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों और आपसी तालमेल का मूल्यांकन करना था।
मॉक ड्रिल के दौरान एक हाईजैक किए गए विमान की स्थिति का सजीव अनुकरण किया गया, जिसे आइसोलेशन बे में खड़ा दिखाया गया। इस दौरान NSG की विशेष टीमों ने तेजी और सटीकता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया, जबकि CISF और अन्य संबंधित एजेंसियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया। अभ्यास में सुरक्षा मानकों, संचार व्यवस्था और त्वरित निर्णय क्षमता की गहन परख की गई।
इस संयुक्त अभ्यास ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय और उच्च स्तर की ऑपरेशनल तैयारी को प्रदर्शित किया। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के अभ्यास भविष्य में किसी भी वास्तविक खतरे की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने में अहम भूमिका निभाते हैं। CISF ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा और यात्रियों की जान-माल की हिफाजत उसकी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।


