शोभित विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन

छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता, गणित के महत्व पर हुआ मंथन

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह (सहारनपुर) में स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज़ विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, शैक्षणिक गरिमा और बौद्धिक वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Shobhit University celebrated National Mathematics Day with academic enthusiasm, highlighting the importance of mathematics and student participation.

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार द्वारा माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अंशिका अग्रवाल ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

इस अवसर पर आयुषी अग्रवाल ने “दिवस का महत्व” विषय पर संबोधन करते हुए दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. विश्वास सैनी ने विद्यार्थियों को गणित को केवल एक विषय न मानकर, सोचने और तर्क करने की एक प्रभावी पद्धति के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्र निर्माण में गणित की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार साझा किए, जिससे छात्र और संकाय सदस्य विशेष रूप से उत्साहित हुए। वहीं कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्र गतिविधियों का आयोजन किया गया। विपुल कुमार (एम.एससी. गणित, प्रथम वर्ष) एवं श्रेय (एम.एससी. गणित, द्वितीय वर्ष) ने गणितीय अवधारणाओं और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर आधारित ज्ञानवर्धक पावरपॉइंट प्रस्तुतियाँ दीं। कनुप्रिया (बी.एससी. पीसीएम, प्रथम वर्ष) ने शिक्षा एवं जीवन में गणित के महत्व पर विचारोत्तेजक भाषण दिया, जबकि वंशिका (एम.एससी. रसायन विज्ञान, द्वितीय वर्ष) ने भारतीय गणितज्ञों के वैश्विक योगदान पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन समूह छायाचित्र के साथ हुआ। इस अवसर पर सुमित शर्मा, अब्दुल्ला खान, रितु शर्मा, तनवीर अहमद सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!