भाजपा नेता की हत्या का खुलासा, अवैध संबंध बने वारदात की वजह

डेढ़ माह बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, महिला व प्रेमी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार।

नकुड़ (सहारनपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम टिडोली में हुए भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी हत्याकांड का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। यह सनसनीखेज हत्या करीब डेढ़ माह पूर्व देर रात उस समय की गई थी, जब भाजपा नेता अपने घर में सो रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। मामले में प्रारंभिक तौर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
Police cracked the murder case of BJP leader Dharam Singh Kori in Tidoli village after one and a half months, arresting a woman and her lover.
पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड की जांच हर पहलू से गहनता के साथ की गई। एसओजी टीम और नकुड़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में लगातार की गई मेहनत के बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।

जांच में सामने आया कि मृतक धर्म सिंह कोरी ने गांव की एक महिला वंदना की शादी कराई थी। बाद में वंदना के साबिर नामक युवक से अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर धर्म सिंह ने इसका विरोध किया और महिला को मायके भेज दिया था। इसी बात से नाराज होकर वंदना ने अपने प्रेमी साबिर को पूरी जानकारी दी। इसके बाद साबिर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धर्म सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पुलिस के अनुसार 10-11 नवंबर की रात आरोपियों ने योजना के तहत भाजपा नेता की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया था और पुलिस पर लगातार खुलासे का दबाव बना हुआ था। अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमें दिन-रात इस मामले में जुटी रहीं।

अंततः पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल साबिर और उसकी प्रेमिका वंदना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। एसपी देहात ने सफल अनावरण पर एसओजी टीम और थाना प्रभारी को बधाई दी है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!