सलमान खान के 60वें जन्मदिन से पहले सामने आई खास तस्वीर, धोनी और एपी ढिल्लों संग दिखी बेफिक्र मस्ती

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन से पहले एक खास थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सलमान खान क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की है, जहां तीनों ने एटीवी राइडिंग के दौरान जमकर मस्ती की।

A viral throwback photo shows Salman Khan enjoying a candid muddy ATV ride moment with MS Dhoni and AP Dhillon at his Panvel farmhouse.

A viral throwback photo shows Salman Khan enjoying a candid muddy ATV ride moment with MS Dhoni and AP Dhillon at his Panvel farmhouse.

खास बात यह है कि तस्वीर में सलमान, धोनी और एपी ढिल्लों कीचड़ से सने हुए हैं और चेहरे पर बेफिक्र मुस्कान साफ झलक रही है। यह फोटो सलमान खान के बहनोई और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसके बाद यह देखते ही देखते वायरल हो गई।

आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहने वाले एमएस धोनी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बना चुके एपी ढिल्लों को इस तरह सलमान खान के साथ अनौपचारिक अंदाज़ में देखकर फैंस खासा उत्साहित हैं। तस्वीर में तीनों दिग्गज हस्तियों का यह सहज और दोस्ताना रूप उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।

जैसे-जैसे सलमान खान के 60वें जन्मदिन की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे यह तस्वीर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। यह तस्वीर न सिर्फ सलमान खान के निजी पलों की झलक देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि बड़े नामों के पीछे भी सादगी और दोस्ती की सच्ची तस्वीर छिपी होती है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!