देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत कैप्टन सुनील कुमार चौधरी को एक स्थायी श्रद्धांजलि देते हुए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने उनके नाम पर एक WDP4B डीज़ल लोकोमोटिव का नामकरण किया है। यह लोकोमोटिव पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी डीज़ल लोको शेड में स्थापित किया गया है।
कैप्टन सुनील कुमार चौधरी को उनकी असाधारण वीरता और अदम्य साहस के लिए सेना मेडल एवं कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था। NFR द्वारा यह पहल न केवल उनके बलिदान को सम्मान देती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा और वीरता के मूल्यों से प्रेरित करने का कार्य भी करेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह नामकरण भारतीय सेना के वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। यह लोकोमोटिव देशभर में चलते हुए हर नागरिक को एक जांबाज़ सैनिक की शौर्यगाथा की याद दिलाता रहेगा।
