पुलिस वैन पर हमला, पेशी पर ले जाए जा रहे सजायाफ्ता अपराधी को मारी गोली

हरिद्वार।

लक्सर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाए जा रहे सजायाफ्ता अपराधी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। बुधवार को दिनदहाड़े लक्सर में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस वैन पर हमला कर एक सजायाफ्ता अपराधी को गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

Armed attackers opened fire on a police van in Laksar, injuring a convicted criminal being taken for court appearance.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल अपराधी की पहचान विनय त्यागी के रूप में हुई है, जिस पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को उसकी लक्सर न्यायालय में पेशी होनी थी। पुलिस जब उसे वाहन से कोर्ट ले जा रही थी, तभी लक्सर ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने अचानक पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में विनय त्यागी को दो गोलियां लग गईं।

फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल अपराधी को लक्सर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं हमलावर जाम और भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गए।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका था।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पेशी पर ले जाए जा रहे एक सजायाफ्ता अपराधी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!