महेंद्रगढ़ (हरियाणा)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले 13वीं वाहिनी के कॉन्स्टेबल शहीद जय राम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम 21 दिसंबर 2025 को 28वीं वाहिनी द्वारा हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बयाल में आयोजित किया गया।
शहीद कॉन्स्टेबल जय राम ने वर्ष 2002 में जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति को नमन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद जय राम का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। देश की सुरक्षा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
आईटीबीपी ने यह संदेश दिया कि बलिदान देने वाले वीर सपूतों की स्मृति को जीवित रखना और उनके परिवारों के साथ खड़े रहना बल का नैतिक दायित्व है।
