डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एलन मस्क की दौलत में ऐतिहासिक उछाल, बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेस्ला के वे स्टॉक विकल्प बहाल किए जाने के बाद, जिन्हें पिछले वर्ष रद्द कर दिया गया था, मस्क की कुल संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत के इस फैसले से मस्क को करीब 139 अरब डॉलर के स्टॉक विकल्प वापस मिले, जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ बढ़कर लगभग 749 अरब डॉलर तक पहुंच गई।
Elon Musk’s net worth jumped to $749 billion after a US court restored Tesla stock options worth $139 billion.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात आए इस फैसले के तुरंत बाद वैश्विक स्तर पर कारोबारी जगत में हलचल मच गई। एलन मस्क न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, बल्कि उन्होंने अन्य अरबपतियों से काफी बड़ा फासला भी बना लिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला टेस्ला के शेयरधारकों और कंपनी के भविष्य के लिए भी अहम साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि मस्क के स्टॉक विकल्पों को पिछले साल कानूनी कारणों से रद्द कर दिया गया था, जिस पर उन्होंने अदालत में चुनौती दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न केवल उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, बल्कि टेस्ला के नेतृत्व और कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर भी नई बहस छिड़ गई है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!