लगभग एक करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ, महापौर डॉ. अजय कुमार ने तीन वार्डों को दी सौगात

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा महानगर में विकास कार्यों को नई गति देने के क्रम में सोमवार को महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड संख्या 16, वार्ड संख्या 2 एवं वार्ड संख्या 40 में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में सड़क निर्माण, सीवर व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण तथा जलापूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 35 एचपी क्षमता के पंप की स्थापना शामिल है।

Saharanpur Mayor Dr Ajay Kumar inaugurated development works worth nearly Rs 1 crore in three city wards.

Saharanpur Mayor Dr Ajay Kumar inaugurated development works worth nearly Rs 1 crore in three city wards.

महापौर डॉ. अजय कुमार ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ भूमि पर गैंती मारकर निर्माण कार्यों की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि सड़क, सीवर और जलापूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएं किसी भी शहर के विकास की रीढ़ होती हैं।

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नगर निगम विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेज गति से पूरा कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्रित्व काल में सहारनपुर ने विकास की नई दिशा पकड़ी है और यह विकास यात्रा निरंतर जारी रहेगी, जिससे शहर को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!