हरिद्वार।
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवालिक नगर मंडल में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हरिद्वार के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भाई अभिनव चौहान का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष श्री संदीप राठी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में मजबूती आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखते हुए जनसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अतुल वशिष्ठ ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और युवा नेतृत्व के माध्यम से भाजपा आने वाले समय में और अधिक सशक्त होकर उभरेगी। मंडल मंत्री श्री अविनाश रुहेला ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री विपिन चौहान, जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं सभासद श्रीमती शीतल पुंडीर, सभासद श्री वीरेंद्र अवस्थी, भाई पंकज चौहान, डॉ. राजकुमार यादव, श्रीमती गरिमा सिंह, श्री रमेश पाठक, भाई अंकित श्रीवास्तव, भाई हरेंद्र सिंह, भाई गगन उपाध्याय, भाई दीपक नेगी एवं भाई सूरज नेगी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिनव चौहान ने सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और युवाओं को जोड़कर पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाएंगे।


