हैदराबाद।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) भारत और तेलंगाना राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (TSDMA) के संयुक्त तत्वावधान में तेलंगाना में बाढ़ और औद्योगिक दुर्घटनाओं से निपटने को लेकर राज्य-व्यापी टेबलटॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय, त्वरित निर्णय क्षमता और आपदा के समय प्रभावी प्रतिक्रिया को मजबूत करना रहा।
अभ्यास में भारतीय सेना (ADGPI), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), केंद्रीय जल आयोग (CWC), सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी, राज्य के विभिन्न विभागों सहित कई केंद्रीय व राज्य एजेंसियों ने सक्रिय भागीदारी की। अधिकारियों ने संभावित आपदा परिदृश्यों पर विचार-विमर्श कर रणनीतियों, संसाधन प्रबंधन और आपसी तालमेल की समीक्षा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव श्री के. रामकृष्ण राव ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास आपदा के समय जान-माल की क्षति को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं और प्रशासनिक तैयारियों को परखने का प्रभावी माध्यम हैं। यह टेबलटॉप अभ्यास 22 दिसंबर को प्रस्तावित डे-नाइट स्टेट मॉक एक्सरसाइज की पूर्व तैयारी के रूप में आयोजित किया गया है।

