भारत–न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता तय, पांच साल में व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड ने आपसी व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत पूरी कर ली है। दोनों देशों का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करना है। यह समझौता टैरिफ में बड़ी राहत, निवेश बढ़ाने और आर्थिक सहयोग को मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
समझौते के तहत न्यूजीलैंड के भारत को होने वाले करीब 95 प्रतिशत निर्यात पर शुल्क या तो समाप्त किया जाएगा या काफी हद तक कम किया जाएगा। इनमें से आधे से अधिक उत्पादों को समझौते के लागू होते ही पहले दिन से शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। वहीं भारत से न्यूजीलैंड जाने वाले सभी उत्पादों को पूरी तरह ड्यूटी-फ्री एक्सेस दिया जाएगा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने अगले 15 वर्षों में भारत में लगभग 20 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का भी आश्वासन दिया है।
India and New Zealand have concluded a free trade deal aimed at doubling bilateral trade over the next five years.
Photo Source Social media 
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस समझौते को दोनों देशों के लिए “व्यापक और महत्वपूर्ण लाभ” वाला बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले और तेजी से बढ़ते बड़े आर्थिक देशों में शामिल भारत के साथ यह करार रोजगार, निर्यात और आर्थिक वृद्धि के नए अवसर पैदा करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महज नौ महीनों में बातचीत का सफलतापूर्वक पूरा होना दोनों देशों की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और आर्थिक रिश्तों को गहराई देने की साझा सोच को दर्शाता है।
हालांकि भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसानों और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डेयरी उत्पादों, कॉफी, दूध, क्रीम, पनीर, दही, प्याज, चीनी, मसाले, खाद्य तेल और रबर जैसे कुछ संवेदनशील उत्पादों को इस समझौते के दायरे से बाहर रखा गया है।
वर्ष 2024 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार करीब 1.81 अरब डॉलर रहा, जिसमें भारत से दवाइयों का निर्यात और न्यूजीलैंड से वानिकी व कृषि उत्पाद प्रमुख रहे। यह समझौता भारत द्वारा अमेरिका की ओर से लगाए गए ऊंचे टैरिफ के बाद निर्यात बाजारों के विविधीकरण की रणनीति का भी हिस्सा माना जा रहा है।
दोनों देशों को उम्मीद है कि इस समझौते पर 2026 की पहली छमाही में औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे, हालांकि न्यूजीलैंड में संसदीय मंजूरी को लेकर राजनीतिक अड़चनें सामने आ सकती हैं।
News Source https://www.reuters.com/world/india/new-zealand-concludes-free-trade-agreement-with-india-2025-12-22
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!