नई दिल्ली।
उद्योग भवन, नई दिल्ली में सोमवार को वस्त्र मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की 27वीं बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वस्त्र मंत्री माननीय श्री गिरिराज सिंह ने की। इस अवसर पर मंत्रालय में राजभाषा हिंदी के प्रभावी उपयोग और उसके प्रचार-प्रसार को और अधिक सशक्त बनाने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वस्त्र मंत्रालय की सचिव (वस्त्र) श्रीमती नीलम शमी राव के साथ-साथ समिति के प्रख्यात हिंदी विद्वान सदस्य, मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालयों के प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सदस्यों ने मंत्रालय के कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग, सरल भाषा के उपयोग और सरकारी कार्यप्रणाली में हिंदी को जनसामान्य के लिए सहज बनाने पर अपने विचार साझा किए।
बैठक के दौरान माननीय वस्त्र मंत्री ने कहा कि हिंदी न केवल राजभाषा है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक एकता और प्रशासनिक पारदर्शिता को भी मजबूत करती है। उन्होंने मंत्रालय और उससे जुड़े सभी कार्यालयों से हिंदी के प्रयोग को और बढ़ावा देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा मंत्रालय की पत्रिका ‘सूत्रधार’ का विमोचन भी किया गया। पत्रिका को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और मंत्रालय की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया।

