राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने नगर पंचायत के रैन बसेरे का किया उद्घाटन

सुल्तानपुर, चिलकाना।
प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने शनिवार को नगर पंचायत द्वारा निर्मित रैन बसेरे का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नगरों, गांवों और कस्बों में आम जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है, ताकि जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल सके।
राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का असर अब जमीन पर दिखाई देने लगा है। स्वच्छता, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था जैसे मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो रहा है।
State Minister Jaswant Saini inaugurated a newly constructed night shelter for the needy in Sultanpur Chilakana.
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा स्थापित इस रैन बसेरे में लगभग 20 लोगों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे सर्दी और बारिश के मौसम में राहगीरों, गरीबों और असहाय लोगों को राहत मिलेगी। मंत्री ने नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य सामाजिक सरोकारों को मजबूत करते हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत की चेयरपर्सन फूलबानो अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया और नगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बीसी राम, मरगूब अंसारी, सचिन कांबोज सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!