चिलकाना(सहारनपुर)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीएलएड 2023 एवं डीएलएड 2024 बैच के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक शैलियों में मनमोहक मेहंदी डिज़ाइन प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्राचार्या रेखा सुमन ने प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करते हुए लोक एवं ललित कलाओं के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनशीलता को निखारने के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। निर्णायक मंडल में महेंद्र अधिकारी, संजय सिंह, संदीप कांबोज एवं सेठपाल शामिल रहे।
निर्णय के अनुसार डीएलएड 2023 बैच में सना मलिक ने प्रथम, साक्षी सैनी ने द्वितीय तथा स्मृति सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आंचल को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं डीएलएड 2024 बैच में जाह्नवी प्रथम, छाया कल्याण द्वितीय और ज़ीनत तृतीय रहीं, जबकि पुष्पा रानी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर प्राचार्या द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी शगुफ्ता यासमीन ने किया। आयोजन को सफल बनाने में अजय कुमार, अरूण कुमार सैनी, पंकज और सागर का विशेष सहयोग रहा।
