मनरेगा को कमजोर करने के आरोप में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, शिमला में डीएम कार्यालय घेरा

शिमला। मोदी सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को शिमला में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रदर्शन में कांग्रेस के सह-प्रभारी श्री विदित चौधरी, राज्य सरकार में मंत्री श्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहर के विधायक श्री हरीश जनारथा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि देश के गरीब और मेहनतकश मज़दूरों के सम्मान और अधिकार से जुड़ा कानून है।
Congress leaders staged a protest in Shimla against the alleged weakening of the MGNREGA law by the Modi government.

Congress leaders staged a protest in Shimla against the alleged weakening of the MGNREGA law by the Modi government.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि मनरेगा कानून से छेड़छाड़ कर मोदी सरकार न केवल ग्रामीण गरीबों की रोज़ी-रोटी पर हमला कर रही है, बल्कि महात्मा गांधी के नाम और उनकी विचारधारा का भी अपमान कर रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गांधी जी के नाम पर बने कानून को कमजोर करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक गरीब मज़दूरों के हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी। वहीं विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी और आर्थिक संकट बढ़ रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मनरेगा कानून को उसके मूल स्वरूप में लागू रखने और मज़दूरों को पूरा हक़ देने की मांग की।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!