बुढाना। (मुजफ्फरनगर)पुलिस अधीक्षक देहात (एसपी देहात) आदित्य बंसल द्वारा थाना बुढाना पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। इस दौरान विवेचकों को सभी लंबित एवं नवीन मामलों की विवेचना समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
एसपी देहात ने स्पष्ट कहा कि विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
अर्दली रूम के दौरान केस डायरी, साक्ष्य संकलन, पीड़ितों से समन्वय और न्यायालयीन कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई तथा गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

