पपराज़ी विवाद पर हिंदुस्तानी भाऊ का जया बच्चन पर पलटवार, बोले– “इज्जत नहीं तो कवरेज भी नहीं”

अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा हाल ही में पपराज़ी के पहनावे और उनके काम करने के तरीके पर की गई टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बयान के बाद जया बच्चन को जमकर ट्रोल भी किया गया। अब इस पूरे मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ ने खुलकर प्रतिक्रिया देते हुए जया बच्चन पर निशाना साधा है।

Hindustani Bhau slammed Jaya Bachchan over her remarks on paparazzi, urging photographers to stop covering celebrities who don’t respect them.

हिंदुस्तानी भाऊ ने जया बच्चन की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि “अमिताभ बच्चन की पत्नी खुद कुर्ला बाज़ार से 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं और मेहनत करने वाले पपराज़ी को गरीब और गंदा कहती हैं?” भाऊ ने यह बयान सोशल मीडिया के ज़रिए दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने पपराज़ी से अपील करते हुए कहा कि जो सितारे उनका सम्मान नहीं करते, उनके पीछे भागना बंद कर देना चाहिए। भाऊ ने कहा, “आज ये सेलिब्रिटीज़ आप लोगों की वजह से ही नज़र आते हैं। अगर आप इनकी कवरेज बंद कर दें, तो इन्हें देखने वाला कोई नहीं बचेगा।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है। कुछ लोग पपराज़ी के समर्थन में सामने आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग जया बच्चन के बयान को उनके निजी विचार बता रहे हैं। फिलहाल यह विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!