सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, सहारनपुर पुलिस का व्यापक रोड सेफ्टी अभियान

सहारनपुर

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस द्वारा व्यापक रोड सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में यह अभियान जिले भर में सक्रिय रूप से लागू किया गया है।

Saharanpur Police launches an extensive road safety drive to curb accidents and ensure public safety.

अभियान के तहत क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों की तैनाती कर ब्लैक स्पॉट्स, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों तथा भीड़भाड़ वाले चौराहों पर सतत निगरानी की जा रही है। यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है, जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट और लेन ड्राइविंग अनिवार्य रूप से लागू कराई जा रही है।

दोपहिया चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए No Helmet – No Fuel अभियान भी प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। सर्दी और कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए रिफ्लेक्टर टेप, रात्रिकालीन निगरानी और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

दुर्घटना की स्थिति में गोल्डन आवर के दौरान त्वरित सहायता और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नशे या नींद में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।

सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित वाहन चलाएं और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। जनसहयोग से ही सुरक्षित सड़कों का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!