छोटी उम्र में बड़ी सेवा—यही प्रतीक है नए भारत का। वीर बाल दिवस के अवसर पर पंजाब के फिरोज़पुर निवासी वीर बालक श्रवण सिंह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार–2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैनिकों की निस्वार्थ सेवा के लिए दिया गया।
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। श्रवण सिंह ने सेवा भावना के तहत सैनिकों तक चाय, पानी, दूध और लस्सी पहुँचाकर अद्भुत साहस और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।
उनका यह प्रेरणादायी कार्य देश में समर्पण, साहस और सेवा की भावना का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर उनके परिवार और शिक्षा संस्थान के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्हें बधाई दी।

